Uttar Pradesh e-Sathi Portal 2022– उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल जाति/ मृत्यु/ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यूपी ई-साथी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन प्रक्रिया यहाँ देखें. UP e Sathi Portal Online Registration 2022, UP e Sathi Portal Login Process edistrict.up.gov.in application status, Uttar Pradesh income/ caste/ residence certificate download pdf at esathi.up.gov.in.
Uttar Pradesh e Sathi Portal Portal 2022
ई-साथी उत्तर प्रदेश पोर्टल, राज्य की सरकार द्वारा लांच किया गया है. यूपी ई साथी पोर्टल के जरिये उत्तर प्रदेश के नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती है. अब राज्य के सभी लोग जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), अधिवास प्रमाण-पत्र (Residence Certificate), जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate), मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death Certificate) आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. e sathi up portal login कर आवेदन की स्थिति चेक कर ई प्रमाण पत्र वेरीफाई कर सकते हैं.
eSathi की फुल फॉर्म eServices Access to help individuals है. Uttar Pradesh e-Sathi Portal पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. दोस्तों इस लेख में हम आपको UP e Sathi Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, ई साथी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में प्रक्रिया सहित जानकारी मुहैया कराने जा रहें हैं. इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें.
UP E Sathi Online Portal 2022 esathi.up.gov.in
UP e Sathi Portal को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन.आई.सी.) उत्तर प्रदेश राज्य इकाई लखनऊ द्वारा विकसित किया है। इस पोर्टल के लांच होने से राज्य के नागरिकों को बहुत सुविधायें मिली है। esathi.up.gov.in portal के माध्यम से आम नागरिक ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के लिए आवेदन अपना पंजीकृत अकाउंट के माध्यम से कर सकता है, तथा आवेदन के निस्तारण के पश्चात इसी पोर्टल से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सेवा के लिए आवेदन करने हेतु नागरिक को अपना esathi.up.gov.in पंजीकरण पर कराना आवश्यक है।
यूपी भुलेख नक्शा जमीन रिकॉर्ड खसरा खतोनी ऑनलाइन देखें
Key Highlights of e Sathi UP Portal 2022
पोर्टल का नाम | UP e Sathi Portal |
किसके द्वारा लांच किया गया | मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
संबंधित विभाग | सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग |
उद्देश्य | नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ |
उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के निवसियों को सिंगल मंच (A Single Platform for Various Government to Citizen Service) प्रदान करना हैं. e Sathi पोर्टल के जरिये राज्य के लोग Uttar Pradesh eSathi website login कर विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
UP e Sathi Portal के लाभ
- इस पोर्टल के जरिये प्रदेश के नागरिक सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते है.
- ई साथी पोर्टल पर सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध है.
- उत्तर प्रदेश निवासी विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- इस पोर्टल के जरिये लोगों के समय की बचत होगी.
- e Sathi Portal के जरिये राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन मिल जायेगी.
किसान ऋण माफ योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
e Sathi Portal पर उपलब्ध सुविधाएं
e Sathi UP Citizen Service List 2022: जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की ई साथी पोर्टल पर विभिन्न विभागों की कई सेवाएं उपलब्ध है, जिसका उत्तर प्रदेश वासी लाभ उठा सकते है. ई साथी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं निम्न प्रकार हैं:-
राजस्व विभाग
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- खतौनी की नकल
- दैनिक राजस्व वाद तालिका
- राजस्व वाद न्यायालय आदेश देखें
- राजस्व वाद विवरण
नगरीय विकास विभाग / पंचायती राज विभाग
- जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
पंचायती राज विभाग
- कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
गृह विभाग
- लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
प्रशिक्षण और रोजगार विभाग
- रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन
- रोजगार पंजीकरण के नवीकरण के लिए आवेदन
राशन कार्ड संबंधित सेवाएं
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
- राशन कार्ड संशोधन के लिए आवेदन
- राशन कार्ड के समर्पण के लिए आवेदन
Uttar Pradesh Disability Pension Scheme 2022 Application Form
समाज कल्याण विभाग
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
- विवाह और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
- वृद्धावस्था पेंशन
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
- पति की मृतुपरांत निराक्षित महिला (विधवा) पेंशन के लिए आवेदन
- दहेज योजना के अंतरगत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
- दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता
- विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की विवाह के लिए अनुदान योजना
- दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
- विधवा पेंशन
विकलांग कल्याण विभाग
- विकलांग व्यक्ति द्वारा ऋण के आवेदन करने के लिए
- विकलांग व्यक्ति लिए विवाह अनुदान के लिए आवेदन
- विकलांग व्यक्ति लिए सहायता और उपकरणों आवेदन
- विकलांग पेंशन
पुलिस विभाग
- शिकायत पंजीकरण
- एफ आई आर स्थिति
- किरायेदार सत्यापन के लिए आवेदन
- घरेलु नौकर कर्मचारी सत्यापन के लिए अनुरोध
- कर्मचारी सत्यापन अनुरोध
- ई-एफ.आई.आर
- चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध
- विरोध/हड़ताल अनुरोध
- जुलूस अनुरोध
- कार्यक्रम/प्रदर्शन अनुरोध
- फिल्म शूटिंग अनुरोध
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध
श्रम विभाग
- श्रमिक पंजीयन
- श्रमिक अंशदान
- योजनाओं हेतु आवेदन
- प्रतिष्ठान का पंजीकरण
- प्रतिष्ठान नवीनीकरण पंजीकरण
- पंजीकृत प्रतिष्ठान के लिए डुप्लीकेट प्रमाणपत्र जारी करना
- परिवर्तन की सूचना
- कॉंट्रॅक्टर लाइसेंस में संशोधन
- प्रतिष्ठान के संशोधन पंजीकरण
- कॉंट्रॅक्टर लाइसेंस
- प्रारंभ या पूरा काम के सूचना
- प्रतिष्ठान रोजगार ठेका श्रम का पंजीकरण
- मोटर परिवहन के पंजीकरण
- अनुबंध लाइसेंस के नवीकरण
वाणिज्य कर विभाग
- ई-रिटर्न
- ई-रेजिस्ट्रेशन
धर्मार्थ कार्य विभाग
- श्री काशीविश्वनाथ मंदिर वाराणसी के लिए ई पूजा और ऑनलाइन दान सुविधा
- उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए दार्शनिक स्थल की यात्रा हेतु पंजीकरण
- श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के यात्रियों द्वारा सब्सिडी की मांग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
- श्री सिंधु दर्शन यात्रा के यात्रियों द्वारा सब्सिडी की मांग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
परिवहन विभाग
- पंजियन प्रमाणपत्र की द्वितीय प्रति
- स्वामित्व हस्तान्तरण
- पता परिवर्तन
- अनापत्ति प्रमाणपत्र
- हाइफोथिकेशन पृष्ठांकन
- हाइपोथेकेशन निरस्तीकरण
- हाइपोथेकेशन जारी रखना
- पंजियन प्रमाणपत्र पर्टिकुलर
- नया परमिट
- परमिट की की द्वितीय प्रति
- परमिट नवीनीकरण
- अस्थायि परमिट
- विशेष परमिट
- नेशनल परमिट / ऑल इंडिया परमिट के ऑथॉरिज़ेशन का नवीनीकरण
- नया शिक्षार्थी लाइसेंस
- नया ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस की द्वितीय प्रति
- ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण
- पता परिवर्तन
- अन्य वाहन वर्ग का पृष्ठांकन
- ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
- परिचालक लाइसेंस
- परिचालक लाइसेंस की द्वितीय प्रति
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्
- ई-मार्कशीट / डुप्लीकेट मार्कशीट
- मेडिकल लीव्स आवेदन
- कॉशन धन वापसी
- प्रवेश के समय ली गई मार्कशीट, सर्टिफिकेट की वापसी
- संशोधित मार्कशीट और प्रमाणपत्र के लिए सुधार के लिए आवेदन करें
- ई-सर्टिफिकेट /डुप्लीकेट सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
ये भी पढ़ें: यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट 2022-23
उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
कृषि विभाग
- बीज बुकिंग
- संकर बीज धान सब्सिडी हेतु आवेदन
- संकर बीज बाजरा सब्सिडी हेतु आवेदन
- संकर बीज मक्का सब्सिडी हेतु आवेदन
- संकर बीज ज्वार सब्सिडी हेतु आवेदन
- संकर बीज कपास सब्सिडी हेतु आवेदन
- संकर बीज राई /सरसों सब्सिडी हेतु आवेदन
- गेहॅू बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- मटर बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- चना बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- ढैचा बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- सरसों राई बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- जौ बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- मक्का बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- तोरई बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- अलसी बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- मसूर बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- राजमा बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- बरसीम बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- जई बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- लाही बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- धान बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- आलू बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- मूंग बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- उर्द बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- तिलमिनिकट बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- मूंगफली बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- सोयाबीन बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- अरहर बीज सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि रक्षा उपकरण नेपसेक स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि रक्षा उपकरण पॉवर स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि रक्षा उपकरण मानव चालित स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि रक्षा उपकरण फुट स्प्रेयर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि रक्षा रसायन उपकरण खपरतवार नाशी सब्सिडी हेतु आवेदन
- रसायन उपकरण कीटनाशक सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि रक्षा रसायन उपकरण फफूंदी नाशक सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र ट्रेक्टर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र रोटावेटर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र सीड ड्रिल सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र पंप सेट सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र चारा काटाने की मशीन हस्तचालित सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र कल्टिवेटर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र चेप कटर मानवरहित सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र लेजर लैंड लेवेलर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र थ्रेशर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र ओसाई पंखा सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र स्प्रिंक्लर सेट सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र हैरो सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र बोरिंग सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र रेन-गन सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र पॉवर वीडर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र ट्रेक्टर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र सोलर पंप सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र फार्म मशीनरी बैंक सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र आलू बोने की मशीन सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र आलू खुदाई की मशीन सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु आवेदन ड्रम सीडर
- कृषि यंत्र कोनोवीडर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु आवेदन -कस्टम हाइरिंग केन्द्र की स्थापना
- कृषि यंत्र ट्रेक्टर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र पैडी ट्रांसप्लानटर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र पावर टिलर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र रीपर कम बाइंडर सब्सिडी हेतु आवेदन
- कृषि यंत्र राइस ट्रांसप्लानटर सब्सिडी हेतु आवेदन
- अन्य/माइक्रोनुट्रिएंट माइक्रोनुट्रिएंट हेतु आवेदन
- अन्य/माइक्रोनुट्रिएंट जिंक सॅल्फेट हेतु आवेदन
- अन्य / माइक्रोनुट्रिएंट जिप्सम हेतु आवेदन
- अन्य/माइक्रोनुट्रिएंट माइक्रोनुट्रिएंट हेतु आवेदन
- अन्य/माइक्रोनुट्रिएंट लाइन सेविंग हेतु आवेदन
- अन्य/माइक्रोनुट्रिएंट माइक्रोनुट्रिएंट हेतु आवेदन
- अन्य/माइक्रोनुट्रिएंट मृदा परीक्षण हेतु आवेदन
- बॅखारी हेतु आवेदन
- उसर भूमि उपचार हेतु आवेदन
- बंजर भूमि उपचार हेतु आवेदन
- बीहड भूमि उपचार हेतु आवेदन
- दियारा भूमि उपचार हेतु आवेदन
- जलमग्न भूमि उपचार हेतु आवेदन
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण
- उर्वरक की बिक्री के लिए प्राधिकरण पत्र जारी करने पर निर्णय
- बीज की बिक्री के लिए प्राधिकरण पत्र जारी करने पर निर्णय
- कृषि संरक्षण रसायनों के लिए लाइसेंस पत्र जारी करने पर निर्णय
अन्य विभागीय ऑनलाइन सेवाएं
Sr No | Department/Service Name | URL |
---|---|---|
1 | Additional Energy | http://neda.up.nic.in/ |
2 | Agriculture | http://agriculture.up.nic.in/ |
3 | Animal Husbandry | http://animalhusb.up.nic.in/ |
4 | Cane Development | http://www.upcane.org/sis/en/index.asp# |
5 | Commercial Tax | http://comtax.up.nic.in/main.htm |
6 | Court Cases | http://courtcases.up.nic.in/ |
7 | Culture | http://upculture.up.nic.in/ |
8 | Dairy Development | http://dairydevelopment.up.nic.in/ |
9 | Dharmarth Kary | http://dharmartth.up.nic.in/ |
10 | Election | http://ceouttarpradesh.nic.in/ |
11 | Environment | http://www.upenvis.nic.in/ |
12 | Food & Drug | http://fda.up.nic.in/ |
13 | Forest | http://upforest.gov.in/ |
14 | IGRS | http://jansunwai.up.nic.in/Home.html |
15 | Labour | http://uplabour.gov.in/ |
16 | Land Record | http://bhulekh.up.nic.in/ |
17 | Mandi Parihad | http://mandi.data-center.co.in/ |
18 | NRHM | http://upnrhm.gov.in/ |
19 | Pashudhan Samasya Toll Free Number | http://pashudhanjsnk.org/Forms/LoginPage.aspx |
20 | Pension | http://sspy-up.gov.in/ |
21 | Police | https://uppolice.gov.in/ |
22 | Power | http://www.uppclonline.com/ |
23 | Results | http://upresults.nic.in/ |
24 | Revenue | http://bor.up.nic.in/ |
25 | Rural Development | http://rd.up.nic.in/ |
26 | Samgra Gram Vikas | http://sgvv.up.nic.in/ |
27 | Scholarship | http://scholarship.up.nic.in/ |
28 | Social Welfare | http://swd.up.nic.in/ |
29 | Stolen Vehicle Querry | http://164.100.44.112/vahansamanvay/Internetquery.aspx |
30 | Technical Education | http://upted.up.nic.in/ |
31 | Tourism | http://uptourism.gov.in/ |
32 | Track Missing Child | http://trackthemissingchild.gov.in/trackchild/index.php |
33 | Transport | http://www.uptransport.org/ |
34 | UPSRTC | http://www.upsrtc.com/ |
35 | Urban Local Bodies | http://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/ |
36 | Uttar Pradesh Khadi Ewam Gramudyog Board | http://upkvib.gov.in/ |
37 | Vaad | http://vaad.up.nic.in/ |
38 | Woman Powerline | http://1090up.in/ |
उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल कैसे इस्तेमाल करे – ई प्रमाण पत्र आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
उत्तरप्रदेश आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
यूपी जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें)
- पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- आवेदक की फोटो
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें )
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यू पी निवास प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें )
- राशन कार्ड की छाया प्रति/बिजली का बिल
- शैक्षणिक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक,)
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, पानी/बिजली का बिल)
- अस्पताल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
- अस्पताल में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा. सांसद/एम.बी.बी.एस. डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें- e District Uttar Pradesh 2022
आवेदन शुल्क (Registration Fee)
प्रमाणपत्र | शुल्क |
---|---|
जाति प्रमाण पत्र | 15 |
आय प्रमाण पत्र | 15 |
निवास प्रमाण पत्र | 15 |
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र | 15 |
हैसियत प्रमाण पत्र | 105 |
e Sathi Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
E Sathi UP New Registration 2022: उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें.
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद “सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका इ साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
इ साथी पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया esathi.up.gov.in login Process
UP E Sathi Login 2022: इस पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले इ साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login Page” दिखाई देगा.
- यहाँ पर आपको यूजर नेम, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- एक बाद ई साथी लॉगिन होने के बाद आप इस पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते है.
UP e Sathi forgot username, password | ई साथी उत्तर प्रदेश पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
यदि आप ई साथी यूपी का username और पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप उसे रिसेट कर सकते हैं, रिसेट करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
- सर्वप्रथम आप को e Sathi UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Login Section” के अंतर्गत आपको “Forgot password” की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको यूज़र नेम, यूज़र की जन्मतिथि, पंजीकृत मोबाईल नम्बर दर्ज करके “पासवर्ड रिसेट करें” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप UP e Sathi Portal Login Password को रिसेट कर सकते हैं.
e Sathi UP Forget User ID सेट करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको E Sathi UP Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Forget User ID” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको आवेदक का नाम, आवेदक की जन्मतिथि, जिला, पिनकोड एवं पंजीकृत मोबाईल नम्बर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपनी यूज़र आईडी सेट सकते हैं।
आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
e Sathi UP Application Status: वह सभी लाभार्थी जिन्होंने ई साथी यूपी पोर्टल के माध्यम से किसी भी सेवा के लिए आवेदन किया है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम आपको यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट (eDistrict UP) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “Application Number” डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब ई-साथी पोर्टल प्रमाण पत्र स्थिति/ आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
प्रमाण-पत्र सत्यापन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी (UP eDistrict) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “प्रमाण-पत्र का सत्यापन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने.
- अब आपको “Application Number & Certificate ID” डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप प्रमाण-पत्र सत्यापित कर सकेंगे.
आय/जाति/निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको up e sathi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “उपलब्ध सेवाएं” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको जिसका प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है उसके सामने “विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद फिर से अगला पेज खुल जाएगा.
- यहाँ पर आपको “प्रारूप के लिए क्लिक करें” की लिंक दिखाई देगी.
- क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी.
- अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें.
Wallet Recharge करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Recharge Wallet” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Login Type का चयन करना होगा.
- उसके बाद Username, Password एवं Captcha Code दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन होने के बाद आप वॉलेट रिचार्ज कर सकते हो.
ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप (Ver 3.1) डाउनलोड करने की प्रक्रिया
UP E Sathi App: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- ऑप्शन पर क्लिक करने पर मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा.
- अब आप इस एप को इनस्टॉल कर लें.
- एप इनस्टॉल करने के बाद आप “e-Sathi UP” पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
- इस प्रकार ऊपर लिखी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से e sathi up app download कर सकते हो.
CSC 3.0
- CSC 3.0 योजना का दृष्टिकोण कुशल और प्रभावी तरीके से नागरिकों के दरवाजे के पास G2C सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करना है
- CSC 3.0 योजना PPP Model पर काम कर रही है.
- CSC 3.0 Scheme, के तहत 16 नवंबर 2020 से प्रत्येक जिले में जिला सेवा प्रदाता (DSPs) कार्यरत हैं।
- प्रत्येक डीएसपी को मौजूदा 80 हजार सीएससी संचालित करने और शहरी क्षेत्र में कम से कम एक सीएससी पर विचार करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 हजार और एक सीएससी को कवर करने के लिए नए केंद्र खोलने का अधिकार है।
- सीएससी 3.0 योजना 4.5 लाख से अधिक बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान कर रही है
- ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर 36 विभागों की 259 G2C सेवाएं उपलब्ध हैं.
- अब तक ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से 21.50 करोड़ से अधिक आवेदनों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
- सीएससी अपनी वित्तीय व्यवहार्यता के लिए B2C सेवाएं यानी ई-रिचार्ज, ई-कॉमर्स, बैंकिंग, बीमा, टिकट बुकिंग आदि भी प्रदान कर रहे हैं।
सीएससी केंद्र ऑनलाइन कैसे खोजें? (How to Search CSC Centre Online?)
जन सेवा केंद्र उत्तर प्रदेश लिस्ट खोजें –
- सर्वप्रथम आपको e District UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सेवा केंद्र” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको पिन कोड या क्षेत्र में से किसी ऑप्शन का चयन करना होगा.
- पिन कोड वाले ऑप्शन का चयन करने के बाद पिन कोड डालकर “Show” के बटन पर क्लिक करना है.
- क्षेत्र का चयन करने के बाद आपको डी.एस.पी., जिला, तहसील, एवं ब्लॉक का चयन करके “Show” के बटन पर क्लिक करना है.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Important links related to E- Sathi UP Portal Services
E Sathi UP Helpline Number (संपर्क सूत्र)
Sr. No | Contact Person | Phone No | email id | Office Address |
1 | Ceg Help Desk | 0522-2304706 | [email protected] | CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010 |
Contact US
District wise DSP Contact List
अन्य जरुरी आर्टिकल्स पढ़ें:- UP Voter List 2022-23 Download
UP Parivar Register Nakal Online Check
e Sathi Portal Uttar Pradesh FAQs
ई साथी यूपी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे जाति, निवास, आय, हैसियत एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx# है.
इस पोर्टल के माध्यम से आप जाति, निवास, हैसियत, आय, जन्म/मृत्यु, विकलांग प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन कर सकते हो.
आय/जाति/निवास या अन्य प्रमाण पत्रों हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्वयं को e Sathi UP Portal पर रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद पोर्टल पर लॉगिन होकर आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है.
जी हाँ, e Sathi UP के माध्यम से आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 15 रूपए, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 15 रूपए, एवं निवास प्रमाण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 15 रूपए लगते हैं.
उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको इस लेख में ऊपर मिल जायेगी.
उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर लॉगिन होने की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जायेगी.
edistrict UP ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आप application status देख सकते है.
इ साथी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 0522-2304706 पर संपर्क करें अथवा [email protected] पर मेल करें.
जी नहीं, यह पोर्टल सिर्फ उत्तर प्रदेश वासियों के लिए है, अन्य राज्य के नागरिक पोर्टल इस पोर्टल का लाभ नहीं उठा सकते।
GIPHY App Key not set. Please check settings